Socialactivitiesthat.com ब्लॉग उन सभी लोगों को जो internet के जरिये नयी नयी चीजों के बारे में जानकारी चाहते है। जीवन से जुड़े उन सभी पहलुओं के बारे में भी जानकारी देते है जो एक खुशनुमा जिंदगी जीने के लिए चाहिए होता है।
ब्लॉग बनाने के बाद जो लोग अपने ब्लॉग पर बहुत कड़ी मेहनत करते है उन्हें social activitiesthat hard work कि जगह smart work करना सिखाता है और जिन लोगों को अपने रिश्तों से संबंधित कोई परेशानी आती है उन्हें भी गाइड करने का काम acchibaat ही करता है।
हमने कई साल blogging में गुजरा है और हमे पता है कि कब, क्या और कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। और वो सब समस्याओं का सामना आपको न करना पड़े इसलिए हमने अपने ब्लॉग पे एक blogging से संबंधित cetagory को भी जोड़ा है जो आपके blogging से संबंधित सभी समस्याओं को smartly solve करती है।
About myself
Hello friends मेरा नाम पंकज गुप्ता है, मैं उत्तर प्रदेश, स गोरखपुर district का रहने वाला हूँ। मैंने अपने blogging का carrier 2019 में शुरू किया था। तब मुझे blogging के बारे में कुछ आता नहीं था, just for fun and entertainment मैंने यूं ही अपना ब्लॉग बनाया था। हमेशा अपने ब्लॉग पर कुछ न कुछ लिखता और update भी करता था। लेकिन पढ़ाई के कारण मुझे blogging छोड़ना पड़ा।
हर एक blogger के लिए एक ऐसा turning point आता है जब उसे blogging को छोड़ना पड़ता है और ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैंने 2020में blogging करना छोड़ दिया। तब मुझे blogging के बारे में उतना पता नहीं था और मुझे blogging छोड़ने पर कोई फर्क भी नहीं पड़ा। पर मैं blogging सीखना चाहता था। और उसके बाद जब भी मुझे खाली समय मिलता तो मैं blogging के बारे में सीखता।
मुझे पता था कि blogging के जरिए कमाई कि जा सकती है पर मुझे ये नहीं पता था कि किस विषय पर ब्लॉग बनाया जाए। December 2021 में achhikhabar.com ब्लॉग का एक आर्टिकल पढ़ रहा था उन्होंने अपने आर्टिकल में अपने जीवन के बारे में लिखा था कि कैसे उन्होंने blogging को अपना carrier बनाया है।
उस आर्टिकल से मैं इतना प्रेरित हो गया कि मैंने खुद का ब्लॉग बनाने का फैसला किया। लेकिन मुझे ये पता नहीं था कि ब्लॉग किस विषय पर बनाए।
अगर आपको लिखने कि कला मालूम है तो आप किसी भी विषय पर लिख सकते हो, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था। मुझे writing का कोई अनुभव नहीं था। पर मैंने ये तो फैसला कर लिए थे कि मुझे blogging करनी है। 24 January 2021में मैंने social activitiesthat.blogspot.com ब्लॉग बनाया। मैं रोजाना अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने लगा। Motivational, quotes, parenting, relationship विषय पर में आर्टिकल लिखता था। धीरे-धीरे मेरी writing skill improve होती गई।
जब मुझे पूरा भरोसा हो गया कि मैं खुद से किसी भी विषय पर आर्टिकल लिख सकता हूं